
गाजियाबाद। कविनगर और विजयनगर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों से मोबाइल फोन लूट लिया। कविनगर में धीरज से पैदल आए बदमाश ने मोबाइल छीन लिया। धीरज ने भागकर युवक को दबोच लिया लेकिन वह नुकीली वस्तु से वार कर भाग गया। वहीं, विजयनगर में ऑटो सवार डॉ. स्वतंत्र निगोतिया से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और आसानी से फरार हो गए।
कविनगर क्षेत्र की बागवाली कॉलोनी निवासी उमेश सिंह का कहना है कि उनका बेटा धीरज 29 नवंबर की रात नौ बजे पांडवनगर से रेलवे लाइन के किनारे-किनारे घर जा रहा था। इसी दौरान एक युवक पीछे से पैदल आया और उससे मोबाइल छीनकर भाग गया। धीरज ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह वार करके भाग गया।
वहीं, क्रॉसिंग रिपब्लिक की लोहर शीश सोसायटी निवासी डॉ. स्वतंत्र निगोतिया का कहना है कि 29 नवंबर की रात करीब नौ बजे वह ऑटो में बैठकर निजामुद्दीन स्टेशन से घर जा रहे थे। जैसे ही वह एबीईएस अंडरपास के पास पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भाग गए।
कोट
डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल का कहना है कि दोनों मामलों में बदमाशों को ट्रेस करने के लिए टीमें लगी हैं। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।