Ghaziabad News ऑटो से छात्रा का फोन झपटा, छात्रा गिरकर हुई घायल


Ghaziabad News गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गुंडे, माफ़िया, बदमाशों से निपटने के लिए प्रदेश सरकार लगातार सख़्ती बरत रही है। प्रदेश भर में मनचले और स्नैचर से निपटने के लिए पुलिस सख़्ती का रुख़ अपना रही है। अब ग़ाज़ियाबाद से इन झपटमारों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया है जिसने सबके दिल को दहला कर रख दिया है। यहाँ एक छात्रा अपने कॉलेज से घर वापस लौट रही थी। मोबाइल लूटने की कोशिश में बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से नीचे गिरा दिया, जिस कारण उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं हैं।

छात्रा हुई गंभीर रूप से घायल

एक छात्रा अपनी एक अन्य दोस्त के साथ कॉलेज से वापस घर लौट रही थी तभी उसके साथ यह वारदात हो गई। हापुड़ शहर के पन्ना पूरी की रहने वाली कीर्ति ग़ाज़ियाबाद के ABES  इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रही है। कॉलेज से घर लौटते वक़्त मसूरी थाना क्षेत्र में डासना फ़्लाइओवर के नज़दीक बाइक सवार 2 बदमाशों ने छात्रा से उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन छात्रा ने अपना मोबाइल मज़बूती से पकड़े रखा और नहीं छोड़ा। छीना झपटी के दौरान बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से नीचे गिरा दिया। छात्रा इस कारण सड़क पर गिर गई और उसे गंभीर चोटें आई। बदमाश मोबाइल लेकर फ़रार हो गए। कीर्ति को ज़मीन पर घिसटने के कारण कई गंभीर चोटें आईं। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। निजी अस्पताल में गंभीर चोटों को देखते हुए उसे ग़ाज़ियाबाद रेफ़र कर दिया गया। फ़िलहाल कीर्ति यशोदा हॉस्पिटल गाज़ियाबाद में भर्ती है। डॉक्टर्स के अनुसार उसे गंभीर चोटें आयी हैं।

पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक़ सामने आया है कि पूरे मामले में पुलिस की पैनी निगाह है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी CCTV कैमरे के फ़ुटेज को खंगाल रही है, ताकि बदमाशों का सुराग़ लग सके। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ सामने आया है कि कुछ CCTV फ़ुटेज में आरोपी दिखे भी हैं। फ़िलहाल पुलिस बाइक और बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

वैशाली मेट्रो स्टेशन की दूसरी मंजिल से कपड़ा व्यापारी ने लगाई छलांग,  हुई मौत

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Advertisement


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *