Ghaziabad News: कार ऋण के नाम पर चेक लेकर खाते से निकाले 97 हजार


संवाद न्यूज एजेंसी

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की गौर कास्केड सोसायटी निवासी अमृता चौरसिया के खाते से शातिरों ने 97500 रुपये निकाल लिए। शातिर ने उनका कार ऋण कराने का झांसा देकर दस्तावेज और चेक लेकर धोखाधड़ी की। मामले में उन्होंने नंदग्राम थाने में पवन और राजीव मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

अमृता का कहना है कि कार खरीदने के लिए वह एक शोरूम पर गए। अगले दिन उनके पास राजीव मिश्रा नाम के व्यक्ति की कॉल आई। उसने खुद को इंदिरापुरम स्थित शोरूम से डीलर बताया और सोसायटी में कार दिखाने के लिए आ गया। उसने कहा कि वह एसबीआई से कार ऋण भी करवा देंगे। तीन दिन बाद उनके पास पवन नाम के व्यक्ति की कॉल आई। उसने एसबीआई कार लोन विभाग से बताकर उनके दस्तावेज व तीन चेक ले लिए। आरोप है कि बाद में उसने दो चेक से इस्तेमाल करके 97500 रुपये खाते से निकाल लिए। मोबाइल पर मेसेज आने पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *