Ghaziabad News: कार में पेट्रोल की टंकी में मिला गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार


Ganja found in petrol tank of car, two smugglers arrested

कौशांबी पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर। संवाद

कौशांबी। थाना पुलिस ने ईडीएम मॉल के पास से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में गांजे का तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करी के लिए सेंट्रो कार की कंपनी फिटेड पेट्रोल टंकी को काटकर उसमें 11 किलो गांजा भरा हुआ था, जबकि पेट्रोल के लिए पीछे की तरफ मडगार्ड के ऊपर दूसरी टंकी लगी थी। पुलिस ने गांजे की खेप, सेंट्रो कार सहित दो मोबाइल फोन और चालान की दो कलर कॉपी बरामद की हैं।

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे के रहने वाले कफील अहमद सिद्दीकी और शामली कांधला थाना क्षेत्र के गांव गांगरू निवासी नौशाद के रूप में हुई है। दोनों उड़ीसा और अन्य राज्यों से गांजे की तस्करी करते हैं। तस्करी के लिए मैकेनिक के जरिये सेंट्रो कार में पेट्रोल की टंकी की जगह बॉक्स और मडगार्ड के ऊपर करीब 20 लीटर का पेट्रोल टैंक फिट कराया था। पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी में गांजे की तस्करी के लिए कई गिरोह से जुड़े होने की बात कबूली है। नौशाद पर मुरादाबाद के भगतपुर और बिलारी थाने के अलावा इटावा के इकदिल थाने में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता के तीन मुकदमे दर्ज हैं। कफील अहमद पर गढ़मुक्तेश्वर थाने में मुकदमा दर्ज है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *