मोदीनगर। हापुड़ मार्ग पर गांव गदाना स्थित पेट्रोल पंप के समीप ब्रहस्पतिवार रात बाइक सवार दबंगों ने कार सवार भाईयों को रोककर उनका नाम पूछा और उन्हें बुरी तरह पीटा व कार में तोडफोड़ कर दी। शोर होने पर राहगीरों को आता देख आरोपी वहां से भाग गए। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने गैंगवार के चलते घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो पर केस दर्ज किया है। भोजपुर निवासी मेहुल पूनिया ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई पीयूष के साथ कार में बृहस्पतिवार रात मोदीनगर की ओर से अपने गांव जा रहें थे। जैसे ही वह गदाना पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तभी बाइक सवार दो युवकों ने दबंगई दिखाते हुए उनकी कार रुकवाकर उन्हें नीचे उतार लिया। आरोपियों ने दोनों भाईयों का कोई ओर नाम लेते हुए कहा कि तुम वही हो। मेहुल व पीयूष ने अपने सही नाम भी बताए मगर आरोपियों ने उनकी एक नहीं मानी और उन पर हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई घायल हो गए। घटना के समय मार्ग पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनुज निवासी अज्ञात तथा उसके एक अन्य साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।