Ghaziabad News: कार सही से चलाने को टोका तो तीन युवकों को रौंदा, तीनों गंभीर रूप से घायल – car driver crushed three young man when car was stopped to drive properly in sahibabad


जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में रविवार मध्यरात्रि करीब दो बजे स्कूटी और बाइक सवार तीन युवकों को कार सवार ने रौंद दिया। तेज रफ्तार से कार चला रहे युवकों को उन्हें टोका था। इसपर कार सवार छह युवक तीनों से मारपीट कर भा गए थे।

दोबारा से कार सवार मिले और रोकने का प्रयास किया तो वह घटना को अंजाम देकर भाग गए। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इंदिरापुरम मकनपुर त्यागी मार्केट के पास सूरज रहते हैं। रविवार रात में वह अपने सहकर्मी राहुल विहार के विनीत और संजीव के साथ नोएडा सेक्टर 63 में एक रेस्तरां जा रहे थे।

सही से कार चलाने को कहा

शिप्रा अंडर पास के पास एक तेज रफ्तार से गलत दिशा में कार आई। उनसे कार सही से चलाने को कहा। आरोप है कि कार सवार छह युवकों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। वह मौके से भागे तो कार सवार उनका पीछा करने लगे। उन्होंने सेक्टर 63 के रेस्तरां मैनेजर आशीष को काल कर जानकारी दी। आशीष, मोहित और शशिकांत मौके पर पहुंचे। तब तक कार सवार भाग गए थे।

तभी सीआइएसएफ कट के पास कार सवार फिर पीछा कर आ गए। गाली गलौज करने लगे। वह जान बचाकर जयपुरिया माल के पीछे बिहारी मार्केट में भागे। तभी पीछे से विनीत, मोहित और शशिकांत को रौंद दिया। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी का इलाज चल रहा है।

यह भी पढें- Ghaziabad Murder: पत्नी को बुरा-भला तो बचपन के दोस्त को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

फरार हो गए कार सवार

घटना को अंजाम देकर आरोपित कार सवार मौके से भाग गए। वह कार का नंबर नहीं देख सके। पीड़ित की ओर से इंदिरापुरम कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ शिकायत की गई। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बलवा, जानलेवा हमला और मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की तलाश के लिए टीमें लगी हैं।

यह भी पढ़ें- Ghaziabad: कॉलेज में छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो टीचर ने लगाई फटकार, कहा- होश में आ जाओ; VIDEO वायरल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *