Ghaziabad News: तेज रफ्तार कार से चालकों ने पुलिस पीआरवी में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे


इंदिरापुरम। शक्तिखंड-4 में भारत पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार से चालक ने पुलिस की पीआरवी बाइक में टक्कर मार दी। डायल-112 पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इस बीच युवक कार को तेजी से निकाल कर भाग गए। इंदिरापुरम पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवकों की पहचान शुरू कर दी है। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला है।

यूपी डायल-112 पीआरवी के मुख्य आरक्षी रौदास कुमार ने बताया कि रात 3.10 बजे वह शक्तिखंड में कैलाश मानसरोवर भवन की तरफ से गश्त करके भारत पेट्रोल पंप के पास खड़े थे। दोनों पुलिसकर्मी सड़क किनारे खड़े होकर संदिग्धों पर निगरानी रख रहे थे। इस बीच सीआईएसएफ रोड की तरफ से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इससे आगे से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गई। मुख्य आरक्षी का कहना है कि उन्होंने पीआरवी क्षतिग्रस्त होने के बाद युवकाें का पीछा किया लेकिन पकड़ने में कामयाब नहीं मिली। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि सीआईएसएफ रोड पर लगे कैमरों को जांच कर रहे हैं। उनकी फुटेज मिलने पर पहचान कर आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

एलिवेटेड रोड पर भी मुख्य आरक्षी को रौंदा था:

बृहस्पतिवार रात मुख्य आरक्षी नीरज भारद्वाज और आरक्षी सुंदर राजावत की एलिवेटेड रोड़ पर ड्यूटी लगी थी। रात करीब पौने एक बजे उन्हें राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट जाने वाले रास्ते पर कनावनी स्लोप के पास एक गाड़ी खड़ी दिखी। दोनों पुलिसकर्मी गाड़ी चेकिंग करने के लिए पहुंचे तो दरवाजा खोलते ही चालक मुख्य आरक्षी नीरज को टक्कर मारकर भाग गए। घायल होकर वह सड़क पर गिर गए। दूसरे सिपाही ने घायल अवस्था में उन्हें इंदिरापुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने जांच कर पैर में फैक्चर बताया। पुलिसकर्मी ने आरोपी की गाड़ी की वीडियो बना ली थी जिसमे उसका नंबर भी आ गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *