गाजियाबाद। इंदिरापुरम में बिना बिल के बेचे जा रहे फूड सप्लीमेंट और स्टेरॉयड युक्त दवाइयों के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने जांच के लिए भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्टोर पर बिना लाइसेंस बेची जा रहे फूड सप्लीमेंट का नमूना लेने के साथ ही सील कर तीन दिन में बिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि इंदिरापुरम के नीतिखंड में न्यूट्रीशन जोन पर नकली प्रोटीन सप्लीमेंट और स्टेरायड बेचने की सूचना मिली थीं। जांच के दौरान स्टोर पर प्रोटीन सप्लीमेंट, मल्टीविटामिंस, न्यूट्रास्यूटिकल स्टेरॉयड इंजेक्शन की बिक्री पाई गई। ब्लैक स्पाइडर 25 डायटरी सप्लीमेंट हाइड्राक्सीकट हार्डकोर डायटरी सप्लीमेंट का नमूना लेने के साथ ही स्टॉक को सील कर दिया गया। इसके अलावा स्टेराॅयड युक्त नौ टेबलेट और इंजेक्शन के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। स्टोर संचालक कपिल के पास 17 फरवरी तक स्टोर का लाइसेंस है। कार्रवाई में औषधि विभाग से आशुतोष मिश्रा, अशोक कुमार व बब्बर गौतम और खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से राकेश कुमार यादव, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।