Ghaziabad News: मुख्यमंत्री के सामने सांसद ने उठाया क्रिकेट स्टेडियम का मुद्दा


गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अफसरों की लेटलतीफी और सुस्ती से काम आगे नहीं बढ़ रहा है। अफसर पिछले डेढ़ साल से फाइल पर काम नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने डीएम राकेश कुमार सिंह को जल्द से जल्द फाइनल कर स्टेडियम का काम शुरू कराने का निर्देश दिया है।

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वसुंधरा सेक्टर आठ में प्रस्तावित प्रधानमंत्री की सभा स्थल और रैपिडएक्स की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान सांसद वीके सिंह से उन्होंने वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए लाइन शिफ्टिंग की भी राशि दी जा चुकी है लेकिन अफसर फाइल लेकर बैठ गए हैं काम नहीं कर रहे हैं। स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों और युवाओं को प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।

नोएडा से मेट्रो लाने पर हुई वार्ता

सांसद जनरल वीके सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर 12 से गाजियाबाद को जाेड़ने के लिए मेट्रो को लाने पर वार्ता हुई। करीब पांच किलोमीटर का ट्रैक जुड़ने से नोएडा और गाजियाबाद दोनों जिले के लोगों को फायदा होगा। समय भी बचेगा। मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मेट्रो प्रोजेक्ट की फाइल को फाइनल कर काम शुरू कराया जाए। साहिबाबाद में सरकारी अस्पताल खोले जाने के मुद्दे को भी सांसद ने उठाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *