Ghaziabad News: लुटेरे ने छात्रा को ऑटो से खींचा, सड़क पर गिरी, सिर की हड्डी टूटी


गाजियाबाद/मसूरी। एनएच-9 पर उद्योग कुंज के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति (19) को ऑटो से बाहर की ओर खींच लिया। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर की हड्डी टूट गई। बदमाश उससे मोबाइल फोन लूट रहे थे।शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे हुई इस दुस्साहसिक वारदात के 27 घंटे बाद शनिवार की शाम साढ़े सात बजे पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान इंद्रगढ़ी के निवासी बाॅबिल उर्फ बलवीर के रूप में हुई।

पुलिस का कहना है कि सिकरोडा रोड पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध नजर आए। वे पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी की तो उन्होंने तमंचे से गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में एक घायल हो गया जबकि दूसरा भाग निकला। घायल बाॅबिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने उसने साथी का नाम जितेंद्र बताया है, जो मिशलगढ़ी का निवासी है।

उधर, मसूरी थाने में मोबाइल लूट की रिपोर्ट हापुड़ के पन्नापुरी निवासी कीर्ति के भाई अंकित ने दर्ज कराई है। कीर्ति के पिता रविंद्र रेलवे में लोको पायलट हैं। अंकित का कहना है कि बहन ऑटो से सहेली दीक्षा के साथ घर जा रही थी और ऑटो में किनारे वाली सीट पर बैठी थी। जैसे ही ऑटो एनएच-नौ पर उद्योग कुंज के पास पहुंचा, वैसे ही पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया।

कीर्ति ने विरोध किया तो लुटेरे ने उसे बाहर की ओर खींचते हुए मोबाइल छीन लिया। झटका लगने से कीर्ति का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई। बदमाश मोबाइल लेकर भाग गए। दीक्षा ने अपने परिजनों को सूचना दी। उन्होंने कॉलेज में इसकी जानकारी दी। कॉलेज से कीर्ति के परिजनों को सूचना मिली। इस बीच ऑटो चालक व दीक्षा ने उसे पिलखुवा के जीएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहां हालत गंभीर होने के कारण उसे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

सिर का हुआ ऑपरेशन

अंकित ने बताया कि कीर्ति के सिर की हड्डी टूट गई हैं। शुक्रवार देर रात उसके सिर का ऑपरेशन किया गया। चिकित्सकों ने अभी भी उसकी हालत गंभीर बताई है।

दूसरे की तलाश जारी

एसीपी मसूरी नरेश कुमार का कहना है कि मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *