गाजियाबाद। बुलंदशहर के नरौरा निवासी मालती के बैग से ऑटो सवार बदमाशों तीन लाख के गहने चोरी कर लिए। उन्होंने तिगरी गोल चक्कर से साईं उपवन जाने के लिए ऑटो लिया था। ऑटो में पहले से सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने वारदात की। चालक ने ऑटो खराब होने की बात कहकर रास्ते में उतारकर फरार हो गया। मामले में उन्होंने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मालती का कहना है कि शुक्रवार दोपहर वह साईं उपवन जाने के लिए वह ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान उनके पास एक ऑटो आकर रुका। ऑटो में पहले से दो सवारी बैठी थीं। उनके बैठने के बाद चालक ने एक और सवारी बैठा ली। चालक ने पुलिस चेकिंग का हवाला देकर आगे बैठी सवारी को भी पीछे बैठा दिया। जगह बनाने के लिए चालक ने उनका बैग पीछे रखवाया। कुछ दूर चलने के बाद उसने उन्हें ऑटो खराब होने की बात कहकर उतार दिया और उनके बैग दे दिए। चालक ने उनसे किराया भी नहीं लिया और फरार हो गया। ऑटो में बैठीं अन्य तीन सवारियों को उसने नहीं उतारा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने बैग में देखा तो उन्हें गहने नहीं मिले। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।