Ghaziabad News Live Today: नगर निगम बोर्ड की बैठक आज, रखे जाएंगे 17 प्रस्ताव… ऑटो में लूट का आया केस


गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को होगी। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने के बाद पहली बार बोर्ड की बैठक हो रही है। बैठक में कुल 17 प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। इनमें डॉगी के पंजीकरण के लिए एंटी रैबीज टीकाकरण प्रमाणपत्र और नसबंदी प्रमाणपत्र अनिवार्य होना, पेट शॉप का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य तौर पर कराना और इसकी फीस 5 हजार रुपये प्रति वर्ष करने, शहर के व्यवसायिक भवनों पर सीवर और जल मूल्य लगाने का प्रस्ताव 16 नवंबर 2015 बोर्ड बैठक में पास किया गया था। इसमें समिति का गठन कर निर्णय लेना था। अब समिति का गठन किया जाएगा, ताकि सभी व्यवसायिक भवनों पर जल मूल्य और सीवर मूल्य लगाया जा सके। अभी तक नगर निगम जल और सीवर टैक्स ही लेता है। जल और सीवर मूल्य लगाने का प्रस्ताव पास होने से निगम की मोटी इनकम होगी।

इनके अलावा शहर में 77 विकास कार्य कराने के प्रस्ताव, 1702 दुकानों का किराया पिछले 25 वर्ष से प्रति वर्ष दस प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक मे पेश किया जाना, इंटिग्रेटेड स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने, 30 सितंबर तक टैक्स जमा करने में छूट देने आदि खास प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। मेयर सुनीता दयाल का रुख सख्त है। अभी तक वह कई घोटालों का पर्दाफाश कर चुकी हैं। हाल ही में प्रकाश विभाग में 177 कर्मचारियों की नियुक्ति फर्जी दस्तावेज, इसी प्रकार से कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति देने वाली फर्म के फर्जी दस्तावेज, दूसरे शहर का कूड़ा निगम एरिया में डालने, टैक्स के बिल अधिक बढ़ाकर भेजने के अलावा इंदिरापुरम कॉलोनी के टेकओवर के मामले की वजह से बैठक में हंगामे के आसार हैं।

गाजियाबाद में सवारी बनकर ऑटो लूटा, तीन दिन बाद केस दर्ज

गाजियाबाद में बदमाशों ने ऑटो में लूट की घटना को अंजाम दिया। इंदिरापुरम से सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने रास्ते में ऑटो चालक को बंधक बनाकर मारपीट की। ऑटो, मोबाइल और रुपये लूट लिए। इसके बाद उसे सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास फेंक गए। पीड़ित तीन दिन तक इंदिरापुरम और नोएडा में थानों के चक्कर काटता रहा। आखिर में सेक्टर-113 थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। शिकायत में खोड़ा निवासी छोटे ने बताया कि वह ऑटो चलाकर परिवार को भरण-पोषण करता है।

तीन दिन पहले इंदिरापुरम में अभयखंड पुलिस चौकी के निकट दो युवक उसे मिले। उन्होंने नोएडा के सेक्टर-91 तक जाने के लिए 200 रुपये में ऑटो बुक किया। आरोप है कि ऑटो में बैठने के थोड़ी देर बाद ही दोनों युवकों ने चालक को बंधक बना लिया और जबरन पीछे बैठा लिया। बदमाशों में से एक युवक ऑटो चलाने लगा। इसके बाद मुंह पर कपड़ा बांधकर बदमाशों ने मारपीट करते हुए पहले चालक का मोबाइल और 15 हजार रुपये लूट लिए। फिर सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के करीब बदमाशों ने चालक को नाले के किनारे धक्का देकर फेंक दिया।

बदमाश ऑटो लूट कर फरार हो गए। घटनास्थल सेक्टर-113 थानाक्षेत्र का होने के कारण पीड़ित सबसे पहले वहीं पहुंचा। नोएडा पुलिस ने उसे इंदिरापुरम थाने जाकर मामले की शिकायत करने को कहा। तीन दिन तक ऑटो चालक दोनों थाने के चक्कर काटता रहा। पीड़ित के मुताबिक घर भेजने के लिए उसने 15 हजार रुपये बीते तीन महीने में जोड़े थे। सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पंडाल में आरती कर रहे लोगों पर हमला

खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रेम विहार दुर्गा चौक पर गणेश पंडाल में आरती कर रहे लोगों पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति की तरफ से तीन लोगों को नामज़द करते हुए 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रेम विहार दुर्गा चौक वाली गली में रहने वाले विनायक ने दिव्यांशु, विकास, आदित्य व उनके 15-20 अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि स्थानीय निवासियों ने गली में गणेश जी की मूर्ति रखी थी।

रविवार को स्थानीय लोग मिलकर आरती कर रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने पंडाल में पहुंचकर डंडों से हमला कर दिया। जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। उपरोक्त लोगों के हमले से कई लोग गंभीर चोट लगने से घायल हो गए। आरोप है कि जाते समय उपरोक्त लोग धमकी दे गए कि अगर किसी ने भी कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। घटना के संबंध में खोड़ा पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *