
औड़िहार। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जौहरगंज बाइपास पर रविवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में उसकी पुत्री और भतीजी भी घायल हो गईं। दोनों को वाराणसी में भर्ती कराया गया है।
सैदपुर के पटेल नगर निवासी शमीम (38) गुजरात के निजी कंपनी में काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे। शमीम पुत्री सानिया (17) और भतीजी चांदनी (23) को लेकर बाइक से किसी काम से जा रहे थे। जौहरगंज बाईपास पर हाईवे पर चढ़े, इस दौरान सामने से तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया। घटना में शमीम सहित उसकी पुत्री व भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सीएचसी के चिकित्सकों ने तीनों को वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन शमीम की मौत हो गई। कोतवाल वंदना सिंह ने बताया सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दो घायलों का उपचार वाराणसी में चल रहा है।