
गाजीपुर। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बलिया, गाजीपुर एवं मऊ के अंडर 14 खिलाडि़यों का ट्रायल मऊ स्थित डॉ. अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम और स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के जीडीसीए मैदान में कराया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि यूपीसीए से अधिकृत रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया और सीमान्त सिंह ने खिलाडि़यों के कौशल का आंकलन किया। इसके बाद खिलाडि़यों का जिलावार चयन किया गया। उन्होंने बताया कि गाजीपुर अंडर-14 के चयनित ख़िलाड़ियों में आदर्श राय, आदित्य सिंह, आदित्य यादव, अजीत कुमार, आनंद यादव, अनिवेश यादव, अंकित सिंह कुशवाहा, अथर्व कुमार, अयान रैनी, गौरव प्रजापति, हर्ष यादव, रुद्रांश जायसवाल, सक्षम प्रकाश, सत्यम दुबे, यश यादव, तौफीक अली, आयुष यादव, भवेश शंकर राय, राहुल विश्वकर्मा, शांतनु यादव, शिवम यादव, विराज राय, आकर्ष श्रीवास्तव, अंगद राजभर, पीयूष कुशवाहा तथा प्रतीक राय शामिल हैं। बताया कि बलिया अंडर-14 के चयनित ख़िलाड़ियों में शिखर प्रताप सिंह, प्रीतम राय, अनमोल यादव, शेखर कुमार, शैलेश वर्मा, शशि शेखर, रजनीश गुप्ता, बादल रावत, अनमोल यादव, पीयूष सिंह, आर्यन दुबे, अब्दुर रहीम, प्रशांत तिवारी, शिवम कुमार तथा अभिनव प्रताप सिंह का चयन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि मऊ अंडर-14 के चयनित ख़िलाड़ियों में रुद्रांश सोमवंशी, विद्यासागर, आकाश कुमार, निखिल चौहान, सूर्यांश प्रजापति, आदित्य भारद्वाज, आर्यन प्रजापति, साहिल राजभर, आकाश प्रजापति, यश रघुवंशी, अक्षत कृष्ण, रुद्रप्रताप राठौर, ऋषभ खरवार, अनिकेत यादव, अमन सिंह तथा अभिषेक यादव शामिल हैं। मंडल अंडर-14 के चयनित महिला ख़िलाड़ियों में नैना बिन्द, अश्मिता यादव, ख़ुशी यादव एवं गायत्री कश्यप हैं। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र प्रयागराज में अन्तर जोन ट्रायल कराए जाने की सम्भावना है। जिसकी सूचना सभी खिलाडि़यों को समय रहते दे दी जाएगी।