गाजीपुर। फूड सेफ्टी ऑन व्हील (एफएसडब्ल्यू) वैन के माध्यम से जमानिया तहसील क्षेत्र में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 62 नमूनों की जांच की गई। सहायक आयुक्त (खाद्य) आरसी पाण्डेय ने बताया कि मलसा कला क्षेत्र में मिल्क के दो, मिल्क प्रोडक्ट के चार, मिल्क स्वीट के 13 तथा अन्य स्वीट्स के 14 नमूने लिए गए। इसके साथ ही दाल के छह, मसाला के 11, खाद्य तेल के तीन, नमकीन के एक, अन्य खाद्य पदार्थ के आठ जैसे गुड़ के तीन, चायपत्ती के तीन एवं ड्राई फ्रूट के दो सहित कुल 62 नमूनोंं की जांच की गई। उन्होंने बताया कि इनमें मिल्क स्वीट के नौ एवं अन्य स्वीट्स के दो नमूनों में सिंथेटिक कलर पाया गया। अन्य खाद्य पदार्थ मिल्कशेक के दो नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। मौके पर ही खाद्य कारोबार कर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया। उन्हें खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार का निर्देश दिया गया। एफएसडब्ल्यू वैन का संचालन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश कुमार आदि ने किया।