संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 08 Oct 2023 11:11 PM IST
गोंडा। इलाज कराने बाइक से मुख्यालय जा रहे पिता-पुत्र को गोंडा-बेलसर मार्ग पर आजादनगर बाजार के समीप रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सड़क पर लगे मौरंग के ढेर से कार अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। चालक कार मौके पर छोड़कर भाग गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
तरबगंज थाना क्षेत्र की पकड़ी ग्रामसभा निवासी राम सुफल प्रजापति (75) अपने बेटे श्याम नारायण (45) के साथ रविवार दोपहर इलाज कराने मुख्यालय जा रहे थे। दोपहर साढ़े बारह बजे आजादनगर कस्बे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार सड़क पर लगे मौरंग के ढेर से अनियंत्रित हो बाइक से टकरा गई। इससे राम सुफल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्याम नारायण गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के चालक कार छोड़कर भाग गया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था। इसी के चलते सिर में अधिक चोट लगने से राम सुफल की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।