Google का बड़ा फैसला, चुनाव से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देगा AI चैटबॉट Gemini – Google restricts Gemini AI chatbot to election realeted answers


Google ने अपने AI चैटबॉट Gemini को इस साल होने वाले चुनावों के दौरान गलत जानकारी देने से बचने की तैयारी शुरू कर दी है। गूगल ने बताया कि वह अपने चैटबॉट को चुनाव से जुड़े कुछ तरह के सवालों के जवाब देने से रोक रहा है। इस कदम के जरिए कंपनी चुनावों में टेक्नोलॉजी के संभावित गलत इस्तेमाल से बचने के लिए कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *