Google Location tracker: गूगल अपने यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक करता है, लेकिन कंपनी कहती है वो यूजर्स को उनकी मर्जी के खिलाफ ट्रैक नहीं करते हैं. इस तरह की बहस कई बार हो चुकी है और कंपनी हमेशा यही कहती है कि वो लोकेशन ऑफ करने पर यूजर्स को ट्रैक नहीं करती है. ऐसे ही एक मामले में कंपनी 7.7 अरब रुपये सेटलमेंट के लिए दे रही है.