चीन के लिए कहा जाता है कि वो दूसरों की तकनीक चुरा कर अपने लिए चीजें बनाता है. अब एक चीनी व्यक्ति अमेरिका में Google की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक चुराते हुए पकड़ा गया है. उस पर अभियोग चल रहा जिसमें 10 साल तक की सजा और 2 करोड़ का जुर्माना लग सकता है. 38 वर्षीय ये चीनी नागरिक चोरी के साथ Moonlighting भी कर रहा था.