इंटरनेट पर जानकारियों को सर्च करने के लिए गूगल ऐप (Google App) का इस्तेमाल करते हैं तो जानकारी आपके काम की हो सकती है।दरअसल गूगल में सर्च बार को लेकर एक नया बदलाव देखने को मिल सकता है। कंपनी सर्च बार के लिए एक नई पॉजिशन सेट करने पर काम कर रही है। वर्तमान में गूगल ऐप पर सर्च बार टॉप पर नजर आता है।