इस डिजिटल युग में शायद ही कोई होगा जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स न जुड़ा हो। अरबन सिटीज हों या गांव या फिर कस्बे सभी जगह के रहने वाले लोगों के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट मौजूद है। इसलिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स से जुड़ना अब लोगों के लिए बेहद आसान हो गया है।
इसलिए आसानी से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है और इस बात से हम तो वाकिफ हैं कि आजकल लोगों को नॉर्मल से कुछ हटकर पसंद होता है जैसे- खाना। खाने के अजीबोगरीब Food Combos सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
हालांकि, सबका फूड टेस्ट अलग होता है और किसको क्या खाना है, कैसे खाना है ये तो वो ही तय कर सकता है, लेकिन कई बार हमारे सामने ऐसी चीजें आ जाती हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये क्या ही अजीबोगरीब फूड है।
इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं साल के टॉप वायरल फूड्स ट्रेंड्स के बारे में, जिसमें से कुछ यकीनन आपने भी ट्राई किए होंगे। अगर आपने अभी तक नहीं किया तो एक बार आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही वायरल फूड ट्रेंड्स के बारे में बताते हैं, जो सोशल मीडिया या फिर हमारी थाली का हिस्सा रहे हैं।
टमाटर विद आइसक्रीम
आपने यकीनन कुछ टमाटर सलाद, चटनी या फिर सब्जी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। हां, टमाटर से सॉस और भी चीजें हैं जिन्हें बनाया जाता है। मगर क्या आपने आइस क्रीम से साथ टमाटर को खाते सुना है?
शायद नहीं सुना होगा, लेकिन इस साल एक फूड कॉम्बिनेशन काफी वायरल हुआ है, जिसमें लोग आइसक्रीम के ऊपर टमाटर डालकर खाते नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने टमाटर से आइसक्रीम भी बनाई है। अगर आपने यह कॉम्बिनेशन अभी तक ट्राई नहीं किया है, तो एक बार जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें- Google Year in Search 2023: साल 2023 में इन फूड्स का रहा बोल बाला, जानें इनके बारे में
ग्रिल्ड चीज विद बनाना
सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है, जिसकी पहुंच काफी लोगों तक होती है। इस साल एक फूड कॉम्बिनेशन काफी वायरल हुआ है, जिसमें लोग केले के ऊपर ग्रिल्ड चीज डालकर खाते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन लोगों ने इस कॉम्बो को काफी पसंद किया और घर पर भी बनाया। आप भी इसे घर पर ट्राई कर सकते हैं और इस ट्रेंड में शामिल हो सकते हैं।
मैगी समोसा
शायद ही कोई होगा जो यह कह दे कि उसे समोसा पसंद नहीं है। गरमा-गरम चाय के साथ समोसे का कॉम्बिनेशन सबका पसंदीदा है। पर क्या आपने मैगी का समोसा खाया है? आप सोच रहे होंगे कि हम क्या कह रहे हैं, लेकिन यह सच है जो साल 2023 में काफी वायरल भी हुआ है। बता दें कि इस समोसे में आलू की जगह मैगी भरा जाता है।
दूध वाली मैगी की खीर
हो सकता है कुछ लोगों को यह कॉम्बिनेशन अजीब लगे, लेकिन कुछ वक्त पहले इंटरनेट पर यह ऑप्शन खूब वायरल हो रहा था। कुछ समय पहले ट्विटर पर मिल्क मैगी खीर की रेसिपी वायरल हुई थी और लोग इतने नाराज हुए थे कि #MilkMaggi ट्रेंड भी करने लगा था।
यह सब भी एक वीडियो से शुरू हुआ था, जिसमें एक महिला मैगी को दूध में पका रही थी। हालांकि, यह वीडियो तो अब उपलब्ध नहीं है, लेकिन घर पर एक बार आप जरूर ट्राई कर सकते हैं।
चॉकलेट आइसक्रीम पाव
हो सकता है कि इसे देखकर आपको लगे कि ये दुनिया के सबसे अनोखे कॉम्बिनेशन्स में से एक है। चॉकलेट की आइसक्रीम में डूबा हुआ पाव पिछले दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था, जिसे काफी लोगों ने पसंद भी किया था।
बता दें कि इस कॉम्बिनेशन में पाव को बीच में से काटकर एक तरफ चॉकलेट लगातार आइसक्रीम पाव पर रखी जाती है। फिर पाव को दबाकर इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि, आपको यह बिल्कुल भी नहीं रखना है, वर्ना आपको परेशानी हो जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- लोगों के बीच मशहूर है चाइनीज Dumplings के ये अलग-अलग वैरायटी, आप भी जानें
फैंटा आमलेट
यह सब कुछ एक छोटे से वीडियो से शुरू हुआ, जिसमें सूरत का एक फूड स्टॉल शेफ फैंटा के साथ अंडे फ्राई करता दिखा। यह वीडियो असल में INDIA EAT MANIA यूट्यूब चैनल ने सबसे पहले अपलोड किया था, लेकिन जल्द ही इसे ट्विटर पर शेयर किया जाने लगा।
लोग इसे लेकर तरह-तरह की फीडबैक देने लगे। अगर हेल्थ के लिहाज से देखा जाए तो गर्म तेल, अंडे और कार्बोनेटेड ड्रिंक आपके पेट के लिए खराब साबित हो सकते है।
ये तो सिर्फ कुछ वायरल कॉम्बिनेशन्स थे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि इससे भी अजीब कॉम्बिनेशन वाले फूड्स मौजूद हैं। अगर आपने भी ऐसा कुछ देखा हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)