Gopalganj News: कार और स्कूटी की टक्कर में पति-पत्नी की मौत, गांव जाने के दौरान हुआ हादसा


Gopalganj Road Accident: गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को रौंद दिया. पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर…

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने स्कूटी सवार दंपति को रौंद दिया. जिससे स्कूटी पर सवार पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि पत्नी ने सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में अपना दम तोड़ दिया. सूचना पर थावे थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव और घायल महिला को उठाकर इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल में पहुंची. जहां महिला ने दम तोड़ दिया.

गोपालगंज में कार और स्कूटी के बीच टक्कर: घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्य नगर वार्ड नंबर 21 मोहल्ले में मृतकों का अपना मकान भी है. वह अपने मकान से शुक्रवार को स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव मीरगंज थाना क्षेत्र के पेऊली जा रहे थे. तभी थावे डीएवी स्कूल के समीप हादसा हो गया. तेज आवाज सुनकर थावे थाने में मौजूद चौकीदार जसवीर पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. तब तक कार सवार धक्का मारने के बाद वहां से फरार हो गये.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: पुलिसकर्मियों की मदद से मृतक के शव और घायल महिला को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जब मृतकों के परिजन पहुंचे तो उनका शव देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक के तीन बेटा व दो बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. माता-पिता की एक साथ हादसे में मौत होने के बाद परिवार के सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

आधार कार्ड से हुई मृतकों की पहचान: सदर अस्पताल में मृतकों का शव लाने के बाद पुलिस ने उनकी पहचान करने की कोशिश की. इस दौरान उनके पास रखे गए कुछ कागजतों में मृतक का आधार कार्ड मिला. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों व महिलाओं ने मीरगंज थाना क्षेत्र के पेऊली गांव के रहने वाले 55 वर्षीय राजरिक गुप्ता व 52 वर्षीय उनकी पत्नी पार्वती देवी के रूप में पहचान की गई.

ये भी पढ़ें:

.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *