Gorakhpur News: अनियंत्रित कार की टक्कर से घायल अधेड़ ने तोड़ा दम


Middle aged man injured in uncontrolled car collision dies

पादरीबाजार के पास अनियंत्रित कार से हादसा करने का आरोपी नितीश।

– बुधवार शाम पादरी बाजार में सात लोगों की गाड़ियों में कार ने मारी थी टक्कर

– आरोपी पर पुलिस ने दर्ज किया था हत्या की कोशिश का केस, अब बढ़ेगी धारा

अमर उजाला ब्यूरो

पादरी बाजार (गोरखपुर)। शाहपुर इलाके के कौवाबाग में बुधवार शाम अनियंत्रित कार की टक्कर से घायल साइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, नशे में धुत कार चालक ने कई लोगों की जान जोखिम में डालकर पादरी बाजार में सात लोगों की गाड़ियों में टक्कर मार दी थी, जिससे घंटों सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा।

मोहनापुर के मधुसूदन शर्मा की तहरीर पर शाहपुर पुलिस पिपराइच के तिनकोनिया नंबर दो निवासी कार चालक नीतिश सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। वह पौधों की नर्सरी चलाता है।

जानकारी के मुताबिक, नीतीश सिंह बुधवार शाम शराब के नशे में कार चलाते हुए जंगल धूसड़ जा रहा था। आरोप है कौवाबाग पुलिस चौकी के पास साइकिल सवार जंगल औराही निवासी मजदूर बबलू चौधरी को टक्कर मार दी और खुद बचने के लिए कार तेज रफ्तार चलाते हुए भागने लगा था।

उसने पादरी बाजार से पहले राम जानकी नगर निवासी साइकिल सवार बैजनाथ विश्वकर्मा (53) को टक्कर मार दी। उनकी बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद पादरी बाजार चौराहे के पास सात गाड़ियों में टक्कर मारकर पिपराइच रोड की तरफ भागने लगा।

इसी दौरान पादरी बाजार प्राथमिक विद्यालय के पास भीड़ ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस आरोपी और कार को अपने कब्जे में लेकर बृहस्पतिवार को कार सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया। खबर है कि मौत के बाद अब पुलिस आरोपी पर गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *