पकड़ी गईं आरोपी महिलाएं।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
ऑटो में सवार होकर यात्रियों के गहने व नकदी चोरी करने वाली तीन महिलाओं को कैंट पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी के गहने व नकदी को पुलिस ने बरामद किया है।
इन महिलाओं ने 30 अक्तूबर को मोहद्दीपुर में खरीदारी के लिए आए परिवार के साथ वारदात की थी। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान बिहार के आरा भोजपुर निवासी कुंती देवी पत्नी छोटे लाल, तुलसी पुत्री बिजली व सोनी बेटी प्रेम के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने बताया कि झरना टोला निवासी अजय कुमार शर्मा ने केस दर्ज कराया था। उनका कहना है कि परिवार के लोग 30 अक्तूबर को मेगामार्ट में खरीदारी करने गए थे। रास्ते में एक बुजुर्ग व दो अन्य महिलाएं सवार हुईं और पर्स चोरी कर फरार हो गईं।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर जाएं तो अपने इंजताम से…आज से तीन दिन नहीं चलेंगे ऑटो-ई-रिक्शा
पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी दौरान सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान हो गई थी। बृहस्पतिवार को आरोपी फिर वारदात करने के फिराक में मोहद्दीपुर पहुंची थीं, इस दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ले 6775 रुपये, चार पायल, चार बिछिया, एक लाॅकेट, एक सोने की कील आदि बरामद किया।