Gorakhpur News: कार की टक्कर से गैस पाइपलाइन फटी, दो सौ घरों की गैस आपूर्ति रही ठप


Gas pipeline burst due to car collision, gas supply to two hundred houses stopped

तारामंडल इलाके में सीएनजी पाइप लाइन में टककर के बाद खड़ी कार

दमकल की गाड़ियां भी पहुंचीं, मची अफरा-तफरी

अमर उजाला ब्यूरो

गोरखपुर। रामगढ़ताल इलाके के वसुंधरा फेज के पास कार की टक्कर से पीएनजी की पाइप लाइन फट गई। अचानक गैस रिसाव होने से आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। उस ओर आने वाले स्थानीय लोगों के वाहनों को रोका गया और पाइप को ठीक किया गया। करीब दो घंटे तक दो सौ से अधिक घरों में गैस की आपूर्ति नहीं हो सकी। काफी मशक्कत के बाद आपूर्ति शुरू हुई।

जानकारी के मुताबिक, टोरेंट कंपनी घरों में पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति करती है। वसुंधरा फेज एक के परिसर में कंपनी ने सर्विस रेग्युलेटर लगाया है। यहां से तीन काॅलोनियों को आपूर्ति दी जाती है। रविवार को एक व्यक्ति ने सर्विस रेग्युलेटर के पास कार खड़ी की थी। परिसर में एक व्यक्ति ने अपनी कार स्टार्ट की। अचानक कार की गति बढ़ गई और अनियंत्रित होकर पहले से खड़ी कार में पीछे से टकरा गई। इस कारण सर्विस रेग्युलेटर टूट गया। इससे गैस तेजी से फैलने लगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि मौके पर दमकल की गाड़ी गई थी। कंपनी के कर्मचारियों को बुलाकर पाइप लाइन ठीक कराई गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *