सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
गोरखपुर से महराजगंज के लिए कार बुक कराकर आए बदमाश, चालक को कार के अंदर हाथ पैर बांधकर सोने की चेन, अंगूठी, घड़ी, मोबाइल, 3500 रुपये लूट कर फरार हो गए। फरेंदा शहर के पास कंहरिया निर्माणाधीन पुल के पास कार फंस गई थी। फरेंदा पुलिस का कहना है कि मामला गोरखपुर से जुड़ा है, स्थानीय थाने में कोई तहरीर भी नहीं मिली है।
गोरखपुर क्षेत्र के बेतियाहाता निवासी उद्देश्य गुप्ता के पास कार है, जिसे वह बुक कर चलाते हैं। मंगलवार को फरेंदा क्षेत्र के महराजगंज मार्ग पर कम्हरिया गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास कार में एक युवक हाथ पैर बंधे हालत में सुबह टहलने गए लोगों ने देखकर तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके हाथ पैर खोले और पूछताछ की, तो उद्देश्य गुप्ता ने बताया कि सोमवार रात एक कर्मचारी के माध्यम से चार लोग आए और किसी को बीमार होने की बात बताते हुए गाड़ी बुक कर महराजगंज चलने की बात कही।
एक व्यक्ति आगे बैठा व तीन लोग पीछे बैठ गए। महराजगंज के पास रास्ते में ही हाथ पैर बांधकर गाड़ी में बिठा दिया। उसमें से एक व्यक्ति कार चलाते हुए निचलौल की तरफ जाने लगा। रास्ते में पेड़ गिरा होने के कारण गाड़ी फरेंदा की तरफ मोड़ दी। फरेंदा में कम्हरिया गांव के पास निर्माणाधीन पुल पर रास्ता पता न होने के कारण कार फंस गई। इसके बाद चारों बदमाशों ने चाकू व असलहा दिखाकर सोने की चेन, अंगूठी , घड़ी, मोबाइल व 3500 रुपये लूट कर फरार हो गए।