
– 15 हजार रुपये महीने पर कार चलाने के लिए की थी बात
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। कार चालक की नौकरी करने का झांसा देकर जालसाज ने एडवांस में 25 हजार रुपये लेकर हड़प लिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी धुरियापार के शिव कुमार पासवान पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि अब रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आजाद नगर, पूर्वी रुस्तमपुर मोहल्ला निवासी संध्या सिंह पत्नी रणविजय सिंह ने केस दर्ज कराया है। थाने में दी तहरीर में संध्या ने लिखा है कि उनके पति विदेश में हैं। वह बच्चों संग किराये के मकान में रहती हैं। उनके पार कार है, जिसके लिए चालक की आवश्यकता थी।
उन्होंने इसके लिए कई लोगों से कहा था। कार चलाने के लिए उरुवा थाना क्षेत्र के धुरियापार, प्रतापीपुर निवासी चालक शिव कुमार पासवान ने उनसे संपर्क किया। चालक ने इसके बदले में हर माह 15,000 रुपये वेतन की बात कही तो संध्या तैयार हो गईं। तब चालक ने बतौर एडवांस 18,000 रुपये मांगे।
27 जुलाई को उन्होंने शिव कुमार के दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर फोन पे से रुपये का भुगतान कर दिया। एक दिन बाद फिर चालक ने अपनी मजबूरी बताकर सात हजार रुपये मंगवा लिए। 25,000 रुपये एडवांस लेने के बाद वह गाड़ी चलाने से इंकार कर दिया।
आरोप है कि रुपये लौटाने की बात कहने पर पहले टालमटोल की, बाद में फोन कर जानमाल की धमकी देने लगा। महिला की तहरीर पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।