निरीक्षण करते एडीजी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
जाम से मुक्ति के लिए निजी बसों को शहर से बाहर करवाने के बाद अब ऑटो स्टैंड के लिए जगह चिह्नित की गई है। गोरखनाथ, रेलवे स्टेशन व असुरन की ओर जाने वाले ऑटो को धर्मशाला से चलाने का निर्णय लिया गया है। यहां स्टैंड के लिए जगह तलाश ली गई है। नगर निगम की मदद से यातायात पुलिस उस जमीन को समतल कराएगी और इसके बाद से ऑटो वहीं से संचालित किए जाएंगे। इससे गोरखनाथ और रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले लोगों को जाम नहीं झेलना पड़ेगा।
एडीजी अखिल कुमार ने मंगलवार को एसपी ट्रैफिक श्याम देव के साथ धर्मशाला जाकर निरीक्षण किया। दोनों अफसरों ने पैदल ही बाजार में भ्रमण किया। धर्मशाला के पास खाली जगह को ऑटो स्टैंड के लिए चिह्नित कर दिया गया। एडीजी ने खाली पड़ी जमीन को व्यवस्थित कर सुचारू ढंग से ट्रैफिक संचालित करने के लिए निर्देशित किया। धर्मशाला के बाद अभी शहर में कुछ और जगहों पर भी स्टैंड की तलाश की जाएगी। इसके लिए भी पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में खून माफिया: पुलिस की जांच में दागी, मेडिकल कॉलेज प्रशासन दे रहा क्लीनचिट
इसके पहले एडीजी अखिल कुमार कमिश्नर अनिल ढींगरा के साथ शहर की जाम की सबसे बड़ी समस्या बन रहे प्राइवेट बसों को लेकर निरीक्षण किया था और सभी बसों को शहर से बाहर करने निर्णय लिया था।
एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि धर्मशाला के पास सड़क पर ही ऑटो खड़े हो रहे हैं जिस वजह से जाम की समस्या है। इन्हें खाली जगह से संचालित करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस, नगर निगम से समन्वय स्थापित कर अन्य जगहों को भी व्यवस्थित करेगी। कोशिश यही है कि आम लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके।