सरहरी। गुलरिहा थाना के महराजगंज चौराहा निवासी रमेश कशौधन शनिवार की रात उस समय परेशान हो गए, जब रात 10:48 बजे उनके मोबाइल फोन पर उनके मालवाहक ऑटो का 500 रुपये के चालान का संदेश पहुंचा। चालान शनिवार दोपहर बाद 2:29 बजे कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर चौराहे पर यातायात के नियम तोड़ने के आरोप में किया गया है। चालान के मैसेज में फोटो ई रिक्शा का है जबकि उनका वाहन मालवाहक ऑटो है।
उन्होंने बताया कि उनका ऑटो बुधवार शाम से घर पर खड़ा है फिर भी चालान कट गया। उन्होने बताया कि महराजगंज चौराहा पर उनका कपड़े व रेडीमेड तथा किराना की दुकान है। तीन माह पूर्व अपने निजी कार्य के लिए मालवाहक ऑटो खरीदे हैं। जब उन्हें दुकान के लिए बाजार करना होता है तो ऑटो स्वयं लेकर शहर जाते हैं। उनका दावा है कि उनका ऑटो मोहद्दीपुर के तरफ जाता नहीं है। ब्यूरो