Gorakhpur News: छपरा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1096 सीटें उपलब्ध


अमर उजाला ब्यूरो

गोरखपुर। दिवाली और छठ पर्व के उपरांत वापस लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। विशेष गाड़ियों में सोमवार की शाम चार बजे तक कई ट्रेनों में सीटें खाली थीं। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि यात्री इन ट्रेनों में सीट आरक्षित करा सकते हैं।

इन गाड़ियों में रिक्त हैं सीटें–

– छपरा से 25 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05159 छपरा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी के चेयरकार में 1096 सीट उपलब्ध है।

– गोमती नगर से 23 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05080 गोमती नगर-हावड़ा विशेष गाड़ी

के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 08 सीट उपलब्ध है।

– गोमती नगर से 30 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05080 गोमती नगर-हावड़ा विशेष गाड़ी

के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 542 सीट उपलब्ध है।

– छपरा से 24 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05315 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय

श्रेणी चेयरकार में 679 सीट उपलब्ध है।

– छपरा से 28 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05315 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय

श्रेणी चेयरकार में 986 सीट उपलब्ध है।

– गोरखपुर से 24 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05082 गोरखपुर-कामाख्या विशेष गाड़ी के

द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 258 सीट उपलब्ध है।

– गोमती नगर से 23 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05068 गोमती नगर-मालतीपाटपुर

(निकट पुरी) विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 36 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 123 सीट

उपलब्ध है।

– गोमती नगर से 30 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05068 गोमती नगर-मालतीपाटपुर

(निकट पुरी) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 03 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में

117 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 390 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 158 सीट उपलब्ध है।

– गोरखपुर से 29 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के

वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 1225 बर्थ उपलब्ध है।

– गोरखपुर से 28 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05069 गोरखपुर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के

वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 55 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 425 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी

चेयरकार में 164 सीट उपलब्ध है।

– गोमती नगर से 23 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली विशेष

गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 256 बर्थ एवं द्वितीय

श्रेणी चेयरकार में 108 सीट उपलब्ध है।

– गोमती नगर से 30 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली विशेष

गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 470 बर्थ, शयनयान

श्रेणी में 130 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 270 सीट उपलब्ध है।

000


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *