
– कैंट पुलिस ने बर्थडे ब्वाय की लग्जरी कार सीज की
– शुक्रवार को कार के बोनट पर रखकर काटा था केक
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले युवक की लग्जरी कार पुलिस ने सोमवार को सीज कर दी। पुलिस ने पार्टी में शामिल दोनों थार जीप की भी पहचान कर ली है। जल्द उनको भी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार और मुख्य नियंता कार्यालय के सामने शुक्रवार की दोपहर में शिक्षण कार्य के दौरान कतार में लग्जरी वाहनों को खड़ा कर युवकों जन्मदिन पार्टी की थी। इस दौरान गुजर रहे छात्र-छात्राएं असहज महसूस कर रहे थे लेकिन नियंता कार्यालय और सुरक्षा गार्डों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। दूसरे दिन समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। कार के बोनट पर केट काटने वालों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी। जांच में पता चला कि खोराबार क्षेत्र के कुई गांव निवासी राहुल यादव का जन्मदिन विश्वविद्यालय के गेट पर मनाया गया था। पुलिस ने उसकी लग्जरी कार शुक्रवार को सीज कर दी।
—-
विवि प्रशासन ने नहीं की शिकायत
विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर लग्जरी कार के बोनट पर केट काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस से शिकायत नहीं दर्ज कराई। पार्टी में शामिल अधिकतर युवा विश्वविद्यालय के छात्र भी नहीं थे।