By: Inextlive | Updated Date: Tue, 10 Oct 2023 21:17:04 (IST)
<div id="articleBody-1" data-count="5-31–by-
” readability=”126.87533592117″>
गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके लिए एनई रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने फूड पार्क रेस्टोरेंट ओपन किया है। इसके जरिए पैसेंजर्स अपनी इंटरेस्ट के मुताबिक खुले आसमान के नीचे पसंदीदा डिजेश का आनंद ले सकते हैं। इंडियन रेलवे के न्यू आईडियाज स्कीम के तहत रेलवे स्टेशन पर इस रेस्टोरेंट की शुरुआत हो चुकी है। यहां नॉर्थ और साउथ इंडियन डिशेज के साथ इंडियन फूड का भी ऑप्शन मिलेगा।
रात 12 बजे तक सर्विस
बता दें, रेलवे स्टेशन पर किंग फूड पार्क रेस्टोरेंट में 20 कुर्सी साथ और 20 कुर्सी पार्क में लगाई गईं हैं। सुबह 8 बजे से रात के 12 बजे तक इस पार्क रेस्टोरेंट में कोई भी अपना पसंदीदा व्यंजन का स्वाद ले सकता है। रेलवे ने इसकी देखरेख का जिम्मा रेलवे कैटरिंग डिपार्टमेंट को सौंप गया है। रेस्टोरेंट मैनेजर रामू सोनकर बताते हैैं किंग फूड पार्क रेस्टोरेंट पूरी तरह से ओपन है, मेनू के हिसाब से यात्रियों को भोजन दिया जाता है। सीसीटीवी कैमरे से लैस रेस्टोरेंट में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
हाईजीन का रखते हैैं ख्याल
किंग फूड पार्क रेस्टोरेंट के कॉन्ट्रैक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि कैटेरिंग डिपार्टमेंट की देखरेख में रेस्टोरेंट खोला गया है। यह रेस्टोरेंट न्यू आईडियाज स्कीम के तहत रेलवे की तरफ से खुला है। साफ-सफाई के साथ-साथ लजीज व्यंजन यात्रियों को बाहर के सस्ते दाम में फूड अवेलबल होगा। रेस्टोरेंट ओनर्स की मानें तो क्वालिटी बेहतर होने के साथ हाईजीन का भी ख्याल रखा जाता है। यही वजह है कि चार महीने पहले इस रेस्टोरेंट में यात्रियों की संख्या भी धीरे-धीरे बढऩे लगी है। किंग सिक्योरिटी गार्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को इस रेस्टोरेंट को संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
पार्क मेें ले सकते हैैं फास्ट फूड का आनंद
मैनेजर रामू सोनकर बताते हैैं कि पार्क में सबसे ज्यादा भीड़ के शाम के बाद होती है। कई बार लोग इनसाइड रेस्टोरेंट को प्रिफर करते हैं। बल्क में आने वाले पैसेंजर को आसानी से एक से दो टेबल बुकिंग पर उन्हें सारी सुविधाएं दी जाती है।
आईटम्स – प्राइस
सादा भोजन – 70 रुपए
हरियाली कबाब – 160 रुपए (6पीस)
दही कबाब – 180 रुपए (6 पीस)
पनीर टिक्का – 200 रुपए
वेज सीक कबाब – 180 रुपए
मलाइ टिक्का – 200 रुपए
स्टफ्ड मशरूम – 250 रुपए (8 पीस)
शाही पनीर – 230 रुपए
मटर पनीर – 220 रुपए
टमाटर पनीर भूरी – 180 रुपए
पनीर कोल्हापूरी – 250 रुपए
चाय – 20 रुपए
मशाला चाय – 25 रुपए
डायट कोक – 50 रुपए
ग्रीन टी – 30 रुपए
हॉट काफी – 50 रुपए
वेजिटेबल सैैंडविच – 60 रुपए
वेज चीज सैैंडविच – 80 रुपए
वेज चीज बर्गर – 100 रुपए
वेज पुलाव – 150 रुपए
साउथ इंडियन प्लैटर – 250 रुपए
रेलवे स्टेशन पर खुले फूड पार्क रेस्टोरेंट में यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। एक ही जगह बेहतर खानपान और उन्हें मार्केट के सारे आईटम्स रेलवे स्टेशन पर ही मिल सके। इसके लिए यह सुविधा दी गई है।
पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे