Gorakhpur News: नवरात्र में मिलेगा फूड पार्क का तोहफा…सीएम से उद्घाटन की तैयारी


Food park will be gifted in Navratri...preparation for inauguration by CM

फूड पार्क में जमीन को समतल करते मजदूर।

– तैयारी में जुटे अफसर, रामगढ़ताल किनारे बन रहा फूड पार्क, चल रही दुकानों की सजावट

– औषधीय सहित अन्य तरह के पौधों से हरी भरी होगी बगिया

संवाद न्यूज एजेंसी

गोरखपुर। शहरवासियों को नवरात्र पर फूड पार्क का तोहफा मिलेगा। इसकी तैयारी में जीडीए के अधिकारी जुट गए हैं। रामगढ़ताल किनारे बन रहे फूडपार्क में दुकानों की सजावट चल रही है। हर्बल पार्क में पेड़-पौधों को लगाने का काम पूरा हो चुका है। नवरात्र के अष्टमी पर सीएम के हाथों उद्घाटन कराने की तैयारी है।

जीडीए की ओर से एनेक्सी भवन की लेन में करीब 2.30 एकड़ में फूड पार्क का निर्माण चल रहा है। इसमें कुल 22 दुकानें बनी हैं। जबकि इसके एक हिस्से में हर्बल पार्क बनाया जा रहा है। जीडीए की ओर से फूड पार्क का निर्माण करा रही फर्म ने दुकानों को आवंटित कर दिया है। इसमें शीशा लगाने के अलावा अन्य सजावटी काम किए जा रहे हैं।

मंगलवार की दोपहर 12:32 बजे दुकानों का तेजी से काम चल रहा था। पार्क के चारों ओर बनी जाली की पेंटिंग की शुरुआत हो चुकी थी। दुकानों में शीशे लगा रहे दिनेश ने बताया कि तेजी से काम करने का निर्देश मिला है। इसे नवरात्र के पहले तैयार कर लेना है। यहां से करीब दो सौ कदम आगे जाने पर हर्बल पार्क पर काम चल रहा था। यहां मजदूर जमीन समतल कर सफाई करते मिले।

0000

कोलकाता से आएगी कारपेट घास, बढ़ जाएगी हरियाली

फूड पार्क में एक ओर दुकानों काम चल रहा है, तो दूसरी ओर हर्बल पार्क में पेड़-पौधे लग चुके हैं। मिट्टी के समतलीकरण और सड़क बनाने के अलावा घास लगाने काम बाकी है। कार्यदायी संस्था की ओर से कोलकाता से कारपेट घास मंगाई जा रही है। कार्यदायी संस्था से जुड़े लाेगों ने बताया कि चिकनी मिट्टी होने की वजह से विशेष घास मंगाई गई है। जल्द ही घास का रोपण करा दिया जाएगा।

0000

तीन सौ से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

जीडीए अधिकारियों का कहना है कि फूड पार्क में तीन सौ से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। हर्बल पार्क में लोग टहलने के अलावा योगा पार्क में योग कर सकेंगे। साथ ही खूबसूरत तालाब विकसित होगा। फूड पार्क में 200 चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, ओपन थियेटर की सुविधा होगी। यहां बने वाणिज्यिक हाल में मांगलिक आयोजन भी किए जा सकेंगे।

0000

कोट

फूड पार्क का शुभारंभ नवरात्र की अष्टमी पर किए जाने की तैयारी है। इसमें दुकानों के अलावा अन्य कार्य तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं। यहां आने वाले लोग हरियाली और खूबसूरत रोशनी के बीच खाने-पीने का आनंद उठा सकेंगे।

विज्ञापन

– आनंदवर्धन, जीडीए वीसी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *