खाद्य विभाग ने फूडकोर्ट के दुकानदारों को किया प्रशिक्षित
साफ-सफाई के इंतजाम के लिए जीडीए को दिए गए एक करोड़ रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। रामगढ़ताल इलाके में महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में स्थापित हो रहा फूडकोर्ट स्वच्छता के क्षेत्र में मिसाल पेश करेगा। इसे लेकर फूड विभाग ने फूडकोर्ट में आवंटित दुकान के दुकानदारों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया है।
जीडीए की ओर से नया सवेरा के पास बीच सड़क पर बने फूडकोर्ट को महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में शिफ्ट किया जा रहा है। इसमें 106 दुकानें बनी हैं। एक करोड़ 80 लाख की लागत से बनीं सभी दुकानों को पार्क में शिफ्ट करने के बाद इंटरलाकिंग एवं अन्य कामों को पूरा कराया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद दुकानों को बिक्री के लिए खोल दिया जाएगा।
इससे पहले जिन 106 दुकानदारों को दुकानें आवंटित हुई हैं, खाद्य विभाग ने उनका रजिस्ट्रेशन कराने के साथ उन्हें प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में खाने-पीने के सामानों के बिक्री के समय आवश्यक सावधानी बरतने के प्रति जागरूक किया गया है।
इसके अलावा खाद्य विभाग ने फूडकोर्ट में स्वच्छता को लेकर आवश्यक उपाय करने के लिए जीडीए को एक करोड़ रुपये दिए हैं। इस रकम से बाजार में जगह-जगह रखने के लिए डस्टबिन के साथ अन्य उपकरणों की खरीदारी की जाएगी।
कोट
जल्द ही फूडकोर्ट में दुकानों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसमें स्वच्छता को लेकर विशेष ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए खाद्य विभाग से एक करोड़ रुपये मिले हैं। इस रकम से डस्टबिन के साथ अन्य उपकरण की खरीदारी की जाएगी।
– आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए