Gorakhpur News: प्रयागराज-वाराणसी की बसें अब नौसड़ से चलेंगी, हटेंगे कई ऑटो स्टैंड


Prayagraj-Varanasi buses will now run from Nausad, many auto stands will be removed

मोहद्दीपुर में जांच करते एडीजी अखिल कुमार।

– एडीजी ने मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौक सहित कई चौराहों का निरीक्षण कर जाम से निपटने को बनाई व्यवस्था

– कुलसचिव आवास के पास खाली जमीन पर बनाया जाएगा ऑटो स्टैंड, एयरफोर्स के पास भी देखी गई जमीन

अमर उजाला ब्यूरो

गोरखपुर। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयागराज, वाराणसी और मऊ को जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन अब नौसड़ से किया जाएगा। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी चौराहा और मोहद्दीपुर चौक से ऑटो स्टैंड हटाए जाएंगे, इसकी जगह कुलसचिव आवास के बगल में खाली कराई गई जमीन पर ऑटो स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया है। एयरफोर्स के पास भी एक खाली जमीन चिन्हित की गई है, औपचारिकताएं पूरी कर वहां भी ऑटो स्टैंड बनाया जाएगा।

जाम से निजात का रास्ता खोजने के लिए एडीजी अखिल कुमार शुक्रवार की दोपहर एक बार फिर सड़क पर उतरे। एसपी ट्रैफिक श्यामदेव बिंद के साथ एडीजी ने गोरखनाथ रोड, मोहद्दीपुर चौक, यूनिवर्सिटी चौक और आम्बेडकर चौक का निरीक्षण किया। इसके बाद एडीजी ने कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के साथ बैठक कर इसकी कार्ययोजना तैयार की। बैठक के दौरान जाम से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार विमर्श में पाया गया कि शहर से प्राइवेट बसों को तो बाहर कर दिया गया है, लेकिन अब भी लोड है, जिसकी वजह से आम्बेडकर चौक और शास्त्री चौक के पास जाम की स्थिति रहती है। जाम की समस्या को देखते हुए रोडवेज बसों को भी शहर से बाहर करने का फैसला किया गया। इसके तहत नौसड़ में बने रोडवेज बस स्टेशन से वाराणसी, प्रयागराज, मऊ की बसों को संचालित करने का फैसला लिया गया। अभी तक ये बसें कचहरी बस स्टैंड से चलती हैं, जिसकी वजह से जाम लगता है।

……….

बैठक में हुए फैसले0 नौसड़ बस स्टेशन से प्रयागराज, वाराणसी, मऊ की बसें संचालित की जाएं

0 धर्मशाला चौक से आगे गोरखनाथ मंदिर रोड पर खाली जमीन पर ऑटो स्टैंड बनाया जाए

0 यूनिवर्सिटी के पास प्राइवेट बसों से खाली कराई गई जमीन को ऑटो स्टैंड बनाया जाए, सड़क पर ऑटो न खड़े हों

0 मोहद्दीपुर चौक पर ऑटो न रुकने दिए जाएं, एयरपोर्ट रोड पर खाली जमीन की नवैयत पता करके स्टैंड बनाया जाए

00

ऑटो और बसों की वजह से लगता है जाम

– बाईं लेन पर रहता है ऑटो का कब्जा, रोड पर ही लगा दी जाती है बसें

अमर उजाला ब्यूरो

गोरखपुर। सड़क पर ऑटो, ई-रिक्शा और रोडवेज की बसें शहर में जाम का प्रमुख कारण हैं। मोहद्दीपुर, आम्बेडकर चौक और यूनिवर्सिटी चौक पर तो बाईं लेन पर ही ऑटो खड़े हो जाते हैं, जिसकी वजह से बाईं ओर जाने वाले वाहन भी फंस जाते हैं। ट्रैफिक सिग्नल खुलते ही अचानक सामने ऑटो चालक सवारी उतारने लगते हैं, इससे भी परेशानी होती है। एडीजी ने इस समस्या से निपटने के लिए कई फैसले लिए हैं। अगर इस पर अमल हुआ तो जाम से निजात तय मानी जा रही है।

शुक्रवार की दोपहर में भी कुछ ऐसा ही नजारा रहा। एडीजी खुद 12 बजे के करीब जब मोहद्दीपुर चौक पर पहुंचे तो ऑटो चालक सवारियां उतार और चढ़ा रहे थे। यह देखकर उन्होंने चौकी इंचार्ज से नाराजगी जाहिर की और इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। यूनिवर्सिटी चौक पर भी यही हाल दिखा। वहां पर बाईं लेन पर लाइन से ऑटो खड़े थे, इसकी वजह से आम शहरी जाम में फंसे हुए थे। कुछ ऐसा ही हाल छात्रसंघ चौराहे और कमिश्नर कार्यालय रोड का भी रहा। वहां रोडवेज की बसों की वजह से जाम की स्थिति नजर आई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *