मेडिकल कॉलेज में सीज की गई डॉक्टर की कर इसी से हुआ है हादसा
गोरखपुर बीआरडी मेडिकल काॅलेज परिसर में सोमवार शाम डॉक्टर राहुल की कार की चपेट में आने से बाइक सवार मेडिकल काॅलेज के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का इलाज ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है। बीआरडी में कार की स्पीड को लेकर चर्चाएं रहीं। आरोपी डॉक्टर राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल थाना क्षेत्र के मुड़िला उर्फ मुंडेरा निवासी बैजनाथ (58) व कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के खुरहुरिया निवासी मार्कंडेय भारती (24) मेडिकल कॉलेज के फार्माक्लोजी विभाग में चतुर्थ श्रेणी के संविदा कर्मचारी हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद दोनों एक ही बाइक से घर जा रहे थे कि परिसर में ही बीआरडी के चिकित्सक डॉक्टर राहुल की तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। घायलों को चिकित्सक के ही कार से ट्राॅमा सेंटर लाया गया, जहां बैजनाथ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि मार्कंडेय का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी विवेक मिश्रा ने बताया कि आरोपी डॉक्टर पर केस दर्ज कर कार सीज कर दी गई है।