रामगढ़ताल क्षेत्र में लूट करने वाली युवती और आरोपी।
-बुकिंग कराने वाली युवती और उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-बाइक सवार दो बदमाशों के साथ मिलकर रामगढ़ताल इलाके में की थी वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। रामगढ़ताल इलाके में कार चालक से चेन लूटने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक युवती और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। उसकी तलाश चल रही है। आरोप है कि युवती ने ट्रेवल एजेंसी से पहले कार की बुकिंग कराई और बाद में उसके साथियों ने रास्ते में घेर कर गले से सोने की चेन लूट ली। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया।
शाहपुर के हड़हवा फाटक निवासी मुकेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सृजन त्रिपाठी नाम की युवती ने मेरे ट्रेवल एजेंसी से 28 सितंबर को फोन से कार बुक कर प्रयागपुरम, दुर्गा चौक के पास बुलाया। उसने मार्केट में घुमाने के लिए कहा। युवती उससे रामगढ़ताल इलाके के कटनिया ढाला की तरफ लेकर चलने के लिए कही। इस बीच बाइक सवार दो युवक गाड़ी का पीछा करते दिखे।
मुकेश सिंह ने कार मोड़कर निकलने का प्रयास किया, इस बीच बाइक सवार कार के आगे आकर बाइक रोक दिए। मुकेश कुछ समझ पाता कि इसी बीच सृजन के साथ मिलकर दोनों युवकों ने उसकी सोने की चेन छीन ली। मुकेश की तहरीर पर पुलिस ने सृजन, विवेक और एक अन्य युवक के खिलाफ लूट और धमकी का केस दर्ज किया।
रविवार को रामगढ़ताल पुलिस ने उरुवा बाजार के मरचहां निवासी राकेश त्रिपाठी की बेटी सृजन और देवरिया जिले के मडुआहीड पहाड़पुर निवासी विवेक राय जो कि बड़गो थाना रामगढ़ताल इलाके में रहता है, को गिरफ्तार कर लूटी गई चेन व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिशनोई ने बताया कि आरोपी युवती और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।