दशहरा में जाम से निजात के लिए यातायात पुलिस ने की तैयारी, 23 तक रहेगा प्रभावी
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। दुर्गा पूजा में दर्शन के लिए निकलने वाले श्रद्धालुओं को जाम से राहत दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने तैयारी कर ली है। शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। उन्हें फोरलेन के रास्ते डायवर्ट कर भेजा जाएगा। बेतियाहाता, धर्मशाला, गोरखनाथ रोड पर भी कार, ई-रिक्शा और ऑटो को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्ग से गुजारा जाएगा। रविवार और सोमवार को शाम पांच बजे से रात दो बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा।
वहीं, धर्मशाला चौराहा व गोयल गली तिराहा से कोई भी चार व तीन पहिया वाहन गंगेज-दुर्गाबाड़ी की ओर नहीं जाएंगे। धर्मशाला से दुर्गाबाड़ी चौराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा। एंबुलेंस पर डायवर्जन नहीं लागू होगा।
इन रास्तों पर लागू होगा डायवर्जन
– धर्मशाला व काली मंदिर की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को आवश्यकतानुसार यातायात कार्यालय तिराहे से कार्मल रोड तिराहा, रेलवे रोडवेज तिराहा से सीएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– श्री गोरखनाथ मंदिर से (वाया धर्मशाला) यातायात तिराहा के तरफ व यातायात तिराहा से (वाया धर्मशाला) श्री गोरखनाथ मंदिर की ओर आने-जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा व अन्य कार्मिशियल वाहन का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
– सीएस चौराहे की तरफ आने वाले हल्के वाहनों को रेलवे स्टेशन की तरफ भीड-भाड़ होने पर कार्मल स्कूल रोड की ओर आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
– हार्बर्ट बंधा से लालडिगी /साहबगंज मंडी की तरफ जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा और उन्हें टीपी नगर होते हुए अमर उजाला बाईपास रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
– सूरजकुंड ओवरब्रिज से उतरने वाले वाहन तिवारीपुर होकर जाएंगे। इसी प्रकार तिवारीपुर की तरफ से आने वाले वाहन सुरजकुंड ओवरब्रिज होकर जाएंगे।
– रेलवे अंडरपास व पैडलेगंज रोड से आने वाले दर्शनार्थियों के हल्के वाहनों को रोक कर रेलवे म्यूजियम रोड पर पार्किंग कराया जाएगा।
– टीपी नगर चौराहे से बेतियाहाता की ओर आने वाले वाहनों को भीड़ बढ़ने पर पैडलेगंज की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
– बरगदवां की ओर से आने वाले भारी वाहनों को स्पोर्ट कालेज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा व हल्के वाहनों को आवश्यकता के अनुसार चिलुआताल स्पोर्ट कालेज से खजांची की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
बड़े वाहन इन रोस्तों से जाएंगे
– कुशीनगर व देवरिया की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को भीड़ बढ़ने पर शहर में प्रवेश रोका जाएगा। कूड़ाघाट तिराहा से खोराबार देवरिया बाईपास रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– अमर उजाला तिराहा से नौसड़ तिराहा तक भारी माल वाहक वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन देवरिया बाईपास हार्बर्ट बंधा से लालडिग्गी, तिवारीपुर होकर जाएंगे।
– सहजनवां से नौसड़ की तरफ आने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जो जनपद महराजगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले है, उन्हें कालेसर से जंगल कौड़िया/ बाघागाड़ा फोरलेन सोनबरसा, पिपराइच होकर जाएंगे। उसी रास्ते से वापस भी आएंगे।
– वाराणसी बड़हलगंज की तरफ से आने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जो जनपद महराजगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले है, उन्हें बाघागाड़ा फोरलेन से ही बाईपास होकर कालेसर जंगल कौड़िया जगदीशपुर कोनी, सोनबरसा पिपराइच होते हुए जाएंगे। उसी रास्ते से वापस आएंगे।
– देवरिया की तरफ से आने वाले वाहन (ऑयल टैंकर, गैस टैंकर एवं अन्य व्यावसायिक वाहन) खोराबार बाईपास से डायवर्ट कियेजायेगे। यह वाहन खोराबार बाईपास से सिक्टौर, हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास से अमर उजाला तिराहा होते हुए जाएंगे।
-पैडलेगंज व मोहद्दीपुर की तरफ से शहर क्षेत्र में आने वाले वाहनों को भीड़ बढ़ने पर आवश्यकतानुसार अमर उजाला तिराहा, चिड़ियाघर होते हुए जाएंगे।