GPT Store की लॉन्चिंग में क्यों हो रही है देरी, OpenAI ने बताई वजह – OpenAI Delays Launch Of GPT Store To early 2024


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई ने नवंबर में ही अपनी पहली डेवडे डेवलपर कॉन्फ्ररेंस (Devday developer conference) आयोजित की थी। इस कॉन्फ्ररेंस में कंपनी ने जानकारी दी थी कि जीपीटी 4 मॉडल की मदद से कस्टम चैटबॉट भी क्रिएट किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने जीपीटी स्टोर रोलआउट करने का भी एलान किया था। कंपनी ने कहा था कि जीपीटी स्टोर दिसंबर में लॉन्च होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *