Gurugram News: एक्सप्रेसवे पर पर चलती कार में लगी आग, बच्चा बेहोश


कार में एक परिवार के चार सदस्य थे, एसीपी समेत अन्य ने लोगों को बचाया, लगा जाम

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर इफको चौक यूटर्न फ्लाई ओवर के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। हालांकि बोनट के पास लगी आग देखकर चालक ने कार रोक दी और एक बच्चे समेत सभी कार सवारों को एसीपी वरुण दहिया समेत अन्य ने बाहर निकला। हादसे में बच्चे के दम घुटने से बेहोश गया और उसे अस्पताल में ले जाया गया।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सोमवार दोपहर बाद करीब 3:15 बजे जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक कार में एक बच्चे समेत चार लोग सवार थे। जब कार इफको चौक के पास पहुंची तो अचानक कार के बोनट से पहले धुआं निकलने के बाद भीषण आग लग गई। जब तक चालक ने कार रोकी, तब तक आग विकराल हो गई थी। बताया जा रहा है कि कार के पीछे एसीपी क्राइम वरुण दहिया चल रहे थे। उन्होंने लोगों की मदद से कार से चारों लोगों को बाहर निकलवाया।

वहीं, कार में आग लगने से एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ और दो-तीन किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट कर यातायात सुधारने में जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि कार में धुआं होने से बच्चा बेहोश हो गया था। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

इफको चौक के जेडटीओ अशोक कुमार ने बताया कि कार में करीब चार-पांच लोग थे। उनका कहना हैं कि बच्चा बेहोश गया था। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षित है। कुछ देर के लिए वाहनों का काफी दबाव हो गया था और बाद में सामान्य हो गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *