जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साथियों के साथ गुरुवार को एमिटी कॉलेज (AMITY College) से घर आ रहे छात्र पर पचगांव चौक के पास तीन गाड़ियों में सवार युवकों ने पीछा करना शुरू कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी में तीन बार टक्कर भी मारी और हवाई फायरिंग भी की गई।
इसकी सूचना शिकायतकर्ता ने अपने चाचा को दी तो उन्होंने एक होटल पर उन्हें बुला लिया। वह होटल पर पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर मानेसर थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को नाम दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाड़ियों ने पीछा करना शुरू किया
गांव नखड़ौला निवासी लक्षय यादव ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की शाम करीब चार बजे वह अभिषेक और रितिक के साथ घर आ रहे थे। इसी दौरान पचगांव चौक के पास से तीन गाड़ियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
गाड़ी में मारी टक्कर, फायरिंग की
उनका आरोप है कि उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंके जा रहे थे। जब वह सर्विस रोड से हाइवे पर चढ़ने लगे तो गाड़ी की साइड से टक्कर मारते हुए पिस्टल दिखाने लगे। जब फौजी ढाबे के पास पहुंचे तो हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की। इसके बाद दूसरी गाड़ी ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी।
कार के शीशे तोड़े
पीड़ित का कहना है कि वह जब भीष्म मंदिर पर पहुंचे तो वहां पर जाम था। इसी दौरान हमलावरों ने गाड़ी के शीशे फिर से फोड़ने शुरू कर दिए। जब वह आइएमटी फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो एक पोलो गाड़ी ने फिर से गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद इन्होंने इसकी सूचना अपने चाचा को दी कि वह फंस गए हैं तो उसके चाचा ने उसे रवि होटल पर पहुंचने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें- नूंह में बदमाशों को पकड़ने आई गुरुग्राम पुलिस पर ग्रामीणों ने बोला हमला, बदमाशों को छुड़ाया; दो जवान घायल
जब वह होटल के पास पहुंचे तो हमलावरों ने उनका पीछा करना छोड़ दिया। थाना प्रभारी विरेंद्र खत्री ने बताया कि आरोपितों को नामजद कर लिया गया है। पहचान हो गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।