-एक सप्ताह में कार दिलाने का दिया था झांसा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। थार कार खरीदने की योजना बना रहे एक व्यक्ति को लंबे वेटिंग समय को कम कराने का जुगाड़ करना मंहगा पड़ा। ठग ने खुद को पंजाब जालंधर के महिंद्रा के शोरूम रागा मोटर्स का कर्मचारी दमनजोत सिंह बताया था। इस पर भरोसा करके पीड़ित उसके हिसाब से पैसे भेजता रहा। कार की खरीद पर एक से डेढ़ साल की वेटिंग चल रही थी। आरोपी ने एक सप्ताह में कार दिलाने का झांसा दिया था। साइबर साउथ जोन की पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात के खिलाफ ठगी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शिकायत बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले लवेश यादव ने दी है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले वह महिंद्रा की थार कार लेने के लिए जानकारी जुटा रहा था, जिस पर एक से डेढ़ साल की वेटिंग चल रही थी। अपने परिचित दीपक से बात की तो उसने एक मोबाइल नंबर देकर कहा कि इससे बात कर लो। नंबर पर कॉल की तो आरोपी ने खुद को पंजाब जालंधर के महिंद्रा के शोरूम रागा मोटर्स का कर्मचारी दमनजोत सिंह बताया।
आरोपी ने कहा कि एक सप्ताह में कार दिला देगा, लेकिन इसके लिए 50 हजार रुपये कमिशन लेगा। कार बुकिंग के नाम पर दमनजोत के बताए गए खाते में लवेश ने 25 हजार रुपये भेज दिए, फिर उसने कार बुक करने का स्क्रीनशॉट वॉट्सएप पर भेजा। इसके बाद आरोपी बोला कि कार शोरूम में आ गई है और 75 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए, फिर अपने कमिशन के 50 हजार में से 10 हजार भेजने को कहा। ये रुपये भी उसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन कई दिन तक कार नहीं मिली तो पीड़ित ने उसे बुकिंग कैंसिल करने को कहते हुए रुपये वापस मांगे। आरोपी ने 60 हजार रुपये पेमेंट रिफंड करने का दावा करते हुए स्क्रीनशॉट भेजा, लेकिन खाते में रुपये नहीं आए तो लवेश समझ गया कि ये फर्जी मैसेज का स्क्रीनशॉट भेजा गया। आरोपी से संपर्क किया लेकिन उसने कॉल ही रिसीव करना बंद कर दिया तो शिकायत पुलिस को दी गई।