तीन गोवंशों की मौत, तीन तस्कर घायल, कार्रवाई में जुटी पुलिस संवाद न्यूज एजेंसी
तावडू। उपमंडल के मोहम्मदपुर-हसनपुर मार्ग पर गोवंशों से भरी तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के पलटने का मामला सामने आया है। हादसे में तीन गोवंशों की मौत हो गई, जबकि तीन तस्कर भी घायल हो गए, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह 5:30 बजे एक तेज रफ्तार गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी आ रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस हसनपुर मार्ग से वाहन के पीछे लगी थी। जिसमें गो तस्कर गोवंश लेकर जा रहे थे। मोहम्मदपुर-हसनपुर मार्ग पर गांव बेरी के नजदीक बनी पुलिया पर पहुंचने के दौरान पिकअप अनियंत्रित होते हुए सड़क से दूर जाकर खेत में पलट गई। गाड़ी में पांच गोवंश थे, जिनमें तीन की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने काबू कर लिया। सभी घायलों को सरकारी वाहन में तावड़ू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है, तो वहीं हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय गो रक्षक दल सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई जुटी है। वहीं घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है, जिनकी पहचान आबिद पुत्र इबरखा गांव रहना, समीम पुत्र जफरुद्दीन गांव रहना, वसीम पुत्र जुबरे खा गांव फिरोजपुर नमक के रूप में हुई है।
फोटो:-अस्पताल में उपचार के दौरान आरोपी तस्कर और घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त पिकअप गाड़ी।