Gurugram News: चलती कार की छत से पटाखों छोड़ने के मामले में एक काबू


अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। दीपावली पर चलती कार की छत पर पटाखे की पेटी रखकर छोड़ने के वीडियो मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो, जिसमें सेक्टर-70, गुरुग्राम में कार की छत पर पटाखे की पेटी रखकर छोड़कर दूसरों की जान जोखिम में डालकर अपराध किया था।

उनका कहना है कि इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए थाना बादशाहपुर में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया था। इस पर बादशाहपुर थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मंगलवार को काबू किया। आरोपियों की पहचान पलड़ा निवासी उत्तम के रूप में हुई। आरोपी के कब्जा से एक कार बरामद की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *