Gurugram news: चलती कार के ऊपर स्कॉईशॉट पटाखे जलाकर सड़कों पर घूमे युवक, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज


गुरुग्राम: गोल्फ कोर्स रोड पर कार की एसयूवी पर रखकर पटाखे जलाने की वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सेक्टर-53 थाना में ये एफआईआर गुरुवार शाम को कार के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने और सार्वजनिक आदेशों के उल्लंघन की धाराओं में दर्ज की गई है। पुलिस टीम अब कार नंबर के आधार पर कार के मालिक व आरोपी ड्राइवर और अन्य की पहचान के प्रयास कर रही है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काले रंग की एसयूवी फोर्ड इंडेवर कार की खिड़की खोलकर एक युवक बाहर निकला हुआ है। ये युवक कार की छत पर पटाखे रखकर जला रहा है। बुधवार रात को सेक्टर-53 थाना पुलिस के पास भी ये वीडियो पहुंचा। ये वीडियो गोल्फ कोर्स रोड पर शूट किया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार में कई युवा थे। इसके पीछे चल रही कार सवार युवकों ने वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
कार का रजिस्ट्रेशन नंबर गुरुग्राम के बादशाहपुर एरिया का पता चला है। कार राजपाल नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। मामले में आला अधिकारियों की सलाह के बाद गुरुवार शाम को सेक्टर-53 थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डीसीपी ईस्ट मयंक गुप्ता ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। टीम जांच कर आरोपियों का पता लगा रही है। इस तरह के युवाओं को हमारी सख्त हिदायत है कि ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन कर वे अन्य लोगों की जान को खतरा पैदा न करें। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *