आरोपियों के कब्जे से एक ऑटो बरामद
फोटो –
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-53 में तीन दिन पहले एक यात्री के साथ लूटपाट के मामले में पुलिस ने ऑटो चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की पहचान यूपी व एमपी के निवासियों के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सीएनजी ऑटो भी बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 28/29 सितंबर की रात एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-53 में शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि वह शनिवार रात को एमआईटी चौक गोल्फ कोर्स रोड सैक्टर-54 से उद्योग विहार जाने के लिए ऑटो में बैठा था। कुछ दूर आगे चलने पर ऑटो में सवार तीन युवकों द्वारा इससे इसका मोबाइल फोन व नगदी लूटकर लिए। पुलिस ने इस शिकायत पर सैक्टर-53 थाने में केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में सेक्टर-53 थाना प्रभारी राजेन्द्र व साइबर सैल प्रभारी एएसआई ललित कुमार की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को दबोच लिया। तीनों आरोपियों की पहचान हरि ओम निवासी बदरपुर जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), राजेंद्र पाल निवासी गांव गैलवाड़ा जिला टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) व सचिन निवासी गांव संधान जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद कर लिया।