Gwalior Accident News: श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में शनिवार को एक कार दुकान तोड़ती हुई अंदर घुस गई, जिससे दुकान के ऊपर का लेंटर टूटकर कार पर जा गिरा।
Publish Date: Sun, 08 Oct 2023 09:19 AM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Oct 2023 09:19 AM (IST)
Gwalior Accident News: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में शनिवार को एक कार दुकान तोड़ती हुई अंदर घुस गई, जिससे दुकान के ऊपर का लेंटर टूटकर कार पर जा गिरा। इस हादसे में कार चालक को मामूली चोट आईं, लेकिन कार पूरी तरह से डेमेज हो चुकी है। असल में शनिवार दोपहर तीन बजे दो छात्र कार क्रमांक यूपी 65 एचटी 7077 से ड्रायविंग सीख रहे थे। कार चलाना सीखते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर मेला परिसर में दुकान क्रमांक 789 और 800 में जा घुसी, जिससे दोनों दुकान टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई और कार पर दुकान का मलबा जा गिरा। इस हादसे में कार चालक सुरक्षित बच गया। मेला परिसर में अक्सर लोग वाहन चलाना सीखते हैं। जहां पर अनियंत्रित होकर वाहनों से अक्सर हादसे भी होते है पर इस पर मेला प्रबंधन समिति कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
उद्यानिकी मंत्री ने किया सवा दो करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने शनिवार को वार्ड 66 के अंतर्गत लखनौतीकला व शालूपुरा तथा मुरार जनपद पंचायत के ग्राम खेरियाक्रेशर व गुठीना सहित अन्य गांवों में सवा दो करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। उद्यानिकी मंत्री ने इन ग्रामों में कार्यों में नल-जल योजना, सामुदायिक भवन, सीसी रोड, श्मशान घाट तथा अन्य विकास कार्यों को भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस अवसर पर वार्ड-66 की पार्षद ऊषा गुर्जर, जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष दिलराज किरार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं उद्यानिकी मंत्री ने बड़ागांव में आयोजित जाटव समाज के महासम्मेलन में भी शिरकत की।