Gwalior Crime News: स्कार्पियो में पकड़े 9.60 लाख रुपये, चालक बोला- नई कार खरीदनी थी – Gwalior Crime News9 60 lakh rupees caught in Scorpio driver said had to buy a new car


Gwalior Crime News: झांसी रोड इलाके में पुलिस ने एक स्कार्पियो में से 9.60 लाख रुपये पकड़े हैं। जब चालक से रुपये के संबंध में पूछताछ की गई तो वह बोला- नई कार खरीदनी थी, इसलिए यह रुपये लेकर पिछोर से ग्वालियर आ रहा था।

Publish Date: Thu, 26 Oct 2023 10:34 AM (IST)

Updated Date: Thu, 26 Oct 2023 10:34 AM (IST)

Gwalior Crime News: स्कार्पियो में पकड़े 9.60 लाख रुपये, चालक बोला- नई कार खरीदनी थी

Gwalior Crime News: ग्वालियर (नप्र)। झांसी रोड इलाके में पुलिस ने एक स्कार्पियो में से 9.60 लाख रुपये पकड़े हैं। जब चालक से रुपये के संबंध में पूछताछ की गई तो वह बोला- नई कार खरीदनी थी, इसलिए यह रुपये लेकर पिछोर से ग्वालियर आ रहा था। उसे धान की फसल बेचकर यह रुपये मिले हैं। इस संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। इसके चलते यह रुपये जब्त कर लिए गए हैं। झांसी रोड इलाके में विक्की फैक्ट्री तिराहे पर चेकिंग प्वाइंट लगा हुआ था। झांसी रोड थाना प्रभारी रशीद खान, सिपाही दीपक चतुर्वेदी, हरेंद्र राणा सहित अन्य पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियो यहां से गुजरी। जब स्कार्पियो रुकवाकर चेकिंग की गई तो इसमें एक थैले में रुपये मिले। थैले में 9.60 लाख रुपये रखे हुए थे। चालक का नाम मनप्रीत सिंह संधु है। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पिछोर का रहने वाला है। वह कार खरीदने रुपये लाया था।

स्टेटस रिपोर्ट में आया, दूसरी शादी के साथ एक बच्ची भी है

हाईकोर्ट मे महिला द्वारा दायर याचिका में शासन ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दी है। अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश शुक्ला ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि इस मामले की पूरी जांच की गई जिसमें युवक की दूसरी शादी का होना और उससे एक बेटी के होने की बात सही साबित हुई है। इस आरोप में युवक पर एफआइआर भी हो सकती है। बता दें कि बीते दिनों एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी और उससे एक बेटी होने का आरोप लेकर हाईकोर्ट तक पहुंच गई । मुरैना की रहने वाली इस महिला का आरोप था कि उसके पति ने उसकी जानकारी के बाहर एक और शादी कर ली है जिससे उसकी एक बच्ची भी है। इस आरोप को साबित करने के लिए महिला ने पति की समग्र आइडी और उस बच्ची का लाडली लक्ष्मी योजना का पंजीयन हाईकोर्ट में पेश किया । हाईकोर्ट ने इस मामले पर महिला द्वारा पेश किए दस्तावेजों की जांच करवा कर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। अब इस मामले में सुनवाई अगले सप्ताह होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *