Gwalior Food Poisoning: 100 से ज्यादा बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, आनन-फानन में कराया गया भर्ती, जानें क्या है पूरा मामला…


Food Poisoning in Gwalior: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर से 100 बच्चों के बीमार होने का एक बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्वालियर स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (LNIPE) के सौ से अधिक छात्र-छात्राएं बीमार हो गए हैं। इन सभी को फूड पॉइजनिंग की दिक्कत है। इन सभी छात्र-छात्राओं ने मंगलवार की दोपहर संस्थान के मैस में खाना खाया था। थोड़ी देर बाद जब इनकी तबियत खराब होने लगी तो इन्हें नवनिर्मित 1000 शैया अस्पताल पहुंचाया गया। इतने छात्रों को मेडिसिन वार्ड में जगह नहीं मिली तो अस्पताल के लैब में बने स्लैब पर और कुछ बच्चों को तो वहीं जमीन पर लेटाकर इलाज शुरू किया गया।

<!– –>

Read more: Aaj Ka Rashifal 04 October: आज कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का दिन, यहां पढ़े दैनिक राशिफल 

वहीं दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर संस्थान के 100 से अधिक छात्रों एक समूह हॉस्टल के मैस में खाना खाने गया। खाना तो स्वादिस्ट था, लेकिन इसे खाने के थोड़ी देर ही छात्रों की तबियत खराब होने लगी। शाम तक सभी छात्रों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत आने लगी। चूंकि एक ही तरह की समस्या सभी छात्र छात्राओं में थी, इसलिए तुरंत सभी को नवनिर्मित 1000 शैया अस्पताल ले जाया गया।

Read more: Bus Accident : पुल से नीचे गिरी विदेशी पर्यटकों को ले जा रही बस, 21 यात्रियों की मौत, चार की हालत गंभीर 

Food Poisoning in Gwalior: डॉक्टरों के मुताबिक इन सभी छात्र छात्राओं को फूड पॉइजनिंग की दिक्कत है। हालात को देखते हुए सभी छात्र छात्राओं को पहले मेडिसीन वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन इनमें करीब दो दर्जन छात्रों की हालत ज्यादा खराब थी। इसलिए इन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ के मुताबिक तकरीबन 100 से अधिक छात्र छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत आई है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। उधर, LNIPE के रजिस्ट्रार अमित यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग हुआ है। ऐसे में मैस में बने खाने की जांच कराने की आदेश दिए गए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *