Haier ने भारत में लॉन्च किया Deo Fresh टेक्नोलॉजी वाला प्रीमियम फ्रिज
Haier Vogue series: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी Haier ने भारत में Deo Fresh टेक्नोलॉजी वाली नई प्रीमियम Vogue सीरीज के फ्रिज लॉन्च किए हैं। इस फ्रिज की खास बात यह है कि इसमें रखा सामान 21 दिनों तक खराब नहीं होता है।